Sunday, 07 September 2025

राजस्थान सरकार उत्तराखण्ड के साथ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाढ़ राहत के लिए दिए 5 करोड़


राजस्थान सरकार उत्तराखण्ड के साथ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाढ़ राहत के लिए दिए 5 करोड़

जयपुर। उत्तराखण्ड में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से उत्पन्न संकट की घड़ी में राजस्थान सरकार ने मानवीय सहयोग का हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता और पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 करोड़ रुपये की राशि डी.डी. के माध्यम से प्रेषित की है।

शर्मा ने धामी से फोन पर भी बातचीत कर आश्वासन दिया कि राजस्थान, उत्तराखण्ड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह राशि प्रभावित परिवारों तक तत्काल राहत पहुंचाने और पुनर्वास गतिविधियों में उपयोगी साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि उत्तराखण्ड में आई भीषण बाढ़ से जनहानि और व्यापक क्षति की खबरें अत्यंत दुखद एवं व्यथित करने वाली हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रभावित क्षेत्रों का जनजीवन शीघ्र सामान्य हो और पीड़ित परिवारों को इस कठिन परिस्थिति में धैर्य व संबल प्राप्त हो।

Previous
Next

Related Posts