जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन से पहले अपने आवश्यक दस्तावेज जनाधार, राज-ई-वॉल्ट अथवा डिजी-लॉकर पर अद्यतन (अपडेट) अवश्य करवा लें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक मोदी ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व जनाधार में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी जानकारी को अपडेट करना होगा। साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा की अंकतालिकाओं का डेटा राज-ई-वॉल्ट या डिजी-लॉकर पर अद्यतन करना आवश्यक है। ऐसा करने से योजनान्तर्गत निर्धारित अवधि में आवेदन के समय यह डेटा योजना पोर्टल पर स्वतः प्राप्त (ऑटो-फेच) हो जाएगा और आवेदन प्रक्रिया सुगम हो जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों से निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। इस उद्देश्य से पात्र अभ्यर्थियों से 14 सितम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से आवेदक सभी दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।