जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए जोधपुर पहुँचे और उन्होंने जोधपुर पहुंचे जेपी नड्डा का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने भर्ती घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि 15 दिसंबर को हमने शपथ ली, 16 को SIT गठित की। अब भर्ती मामले में ‘बड़े मगरमच्छ’ पकड़े जा रहे हैं। उनका (पूर्व सीएम के) विश्वासपात्र PSO पकड़ा गया—ऐसे में किसका हाथ है और वे क्या कर सकते हैं, यह किसी से छिपा नहीं। हम छोड़ने वाले नहीं हैं, किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं; हमारी जांच जारी रहेगी।”
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है तथा किसान खुश है। हमने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले क्षेत्र एवं विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया है। सभी मंत्री एवं विधायक 5 से 7 सितम्बर तक अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र एवं बचाव-राहत कार्यों का जायजा लेंगे। हमारी सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को भी जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाते हुए प्रभावित लोगों के बीच जाना चाहिए। लेकिन कांग्रेस के लोग जनता के बीच में जाते नहीं हैं। उनका काम सिर्फ बखेड़ा करना होता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा जनता के मुद्दों को उठाने और उनके समाधान के लिए होती है। लेकिन कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति करती है। कांग्रेस ने कभी भी किसान, मजदूर, महिला और युवा के मुद्दे नहीं उठाए। वो सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में रहते हैं। इसलिए कांग्रेस को देश और प्रदेश की जनता ने नकार दिया है।
उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में जिन मुद्दों पर बात होनी चाहिए, उनकी बजाय कांग्रेस “सस्ती लोकप्रियता” की राजनीति में उलझी रही, इसलिए जनता ने उसे नकार दिया। मुख्यमंत्री शर्मा ने जोड़ा, “हम गरीब को गणेश मानते हुए काम कर रहे हैं।”
बारिश और राहत व्यवस्थाओं पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में बंशीवाले की कृपा से अच्छी वर्षा हो रही है, लेकिन जहाँ अतिवृष्टि हुई है वहाँ हालात की समीक्षा के लिए सभी प्रभारी मंत्री, विधायक और प्रभारी सचिव फील्ड में भेजे गए हैं—दो दिन तक निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।
जीएसटी को लेकर केंद्र के हालिया निर्णय पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का GST में राहत देने का फैसला ऐतिहासिक है—इससे गरीब, किसान, व्यापारी और आमजन सभी को सीधे लाभ मिलेगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।”