अजमेर/चपानेरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विभाग संयोजक मोनू प्रजापत ने गुरुवार को अजमेर जिला रोडवेज मुख्य प्रबंधक को ग्राम चपानेरी से होकर रोडवेज बस रूट चलाने/डाइवर्ट कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रजापत ने बताया कि चपानेरी और आसपास के बड़े हिस्से से अजमेर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई के लिए आते-जाते हैं, लेकिन सीधे बस रूट के अभाव में उन्हें यातायात संबंधी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
ABVP का कहना है कि चपानेरी (जनसंख्या—स्थानीय अनुमान के अनुसार क़रीब 70,000) एक बड़ा ग्राम्य केंद्र है, जहाँ से प्रतिदिन विद्यार्थियों सहित अन्य यात्रियों की पर्याप्त आवाजाही होती है। ऐसे में मौजूदा बस रूट को डाइवर्ट कर चपानेरी से होकर गुजारने की मांग उठाई गई, ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा में यातायात बाधा न बने।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद मुख्य प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि गाँव के रूट का सर्वे कर व्यावहारिक विकल्प पर निर्णय लिया जाएगा। ABVP ने स्पष्ट कहा कि यदि मांग जल्द नहीं मानी गई तो ABVP व समस्त ग्रामवासी रोडवेज कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान ग्राम के अनेक निवासी भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों की सुविधा हेतु शीघ्र निर्णय की माँग की।
ग्रामीणों का कहना है कि सीधे बस रूट से जोड़ने पर समय, लागत और सुरक्षा तीनों ही दृष्टियों से राहत मिलेगी—विशेषकर सुबह-शाम के कॉलेज/स्कूल समय में निजी वाहनों व साझा साधनों पर निर्भरता कम होगी। वहीं, रोडवेज प्रशासन ने यात्री भार, सड़क की स्थिति और समय-सारिणी के मद्देनज़र रूट परिवर्तन/नई सेवा के संचालन-योग्यता का अध्ययन करने की बात कही है।