जयपुर। जयपुर में लगातार हो रही बारिश ने सड़क हालात बद से बदतर कर दिए हैं। मिर्ज़ा इस्माईल (एमआई) रोड के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के नजदीक गुरुवार को सड़क अचानक धँस गई। कुछ ही देर में यह लगभग 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा विशालकाय गड्ढा बन गया, जिसमें सीवरेज का पानी भर गया। धँसाव के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँचीं, बैरिकेडिंग कर मार्ग को बंद किया गया और ट्रैफिक को डायवर्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन शाम के पीक आवागमन में एमआई रोड पर कदम-कदम पर जाम लग गया और वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे।
घटना के बाद नगर निगम हेरिटेज की टीम ने गड्ढे से पानी खाली कराने और सड़क को अस्थायी रूप से दुरुस्त करने का काम शुरू किया। हालांकि, लगभग तीन घंटे बीत जाने के बाद भी दल गड्ढा पूरी तरह खाली नहीं करा पाया, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात बहाली में देरी होती रही। प्रशासन ने आस-पास के इलाकों में सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से इस कॉरिडोर से गुजरने से परहेज़ की अपील की है।
निरंतर बारिश के बीच शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव देखा गया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। कचहरी रोड पर भी पानी भरने से एक ट्रक का पहिया धँस गया, जिसे बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।