अजमेर। बोराज स्थित तालाब की पाल टूटने की आशंका के मद्देनज़र प्रशासन ने फायसागर रोड के स्वास्तिक नगर कॉलोनी से करीब 80 मकान एहतियातन खाली करवाए। प्रभावित परिवारों को नजदीकी स्कूलों और आसपास के सुरक्षित क्षेत्रों में शिफ्ट किया गया है। मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे, जबकि सिविल डिफेंस की टीम तैनात कर आसपास के इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
स्थानीय निवासियों में नाराज़गी देखने को मिली। उनका कहना था कि वे सालों से हर मानसून में इसी समस्या से जूझते हैं, मगर स्थायी समाधान नहीं हुआ। एसडीएम गरिमा नरूला ने स्थिति पर स्पष्ट किया कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, यह फ्यूचर प्लानिंग के तहत लिया गया पूर्व-एहतियाती कदम है और स्कूलों में व्यवस्थित व्यवस्था की गई है।
सुबह हुई तेज बारिश से शहर की मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित रहा। कचहरी रोड पर जयपुर RBI से नकदी लेकर आया एक ट्रक जब पंजाब नेशनल बैंक में नकदी उतारकर आगे बढ़ा तो कुछ ही दूरी पर पानी भरे हिस्से में धंस गया। वाहन को बाद में क्रेन की मदद से निकाला गया।
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल अजमेर संभाग के कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मौजूदा मानसून सीज़न में अब तक 1000 मिमी के आसपास वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जिससे निम्न इलाकों में जलभराव और तटीय संरचनाओं पर दबाव बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें, आवश्यक अपडेट पर नज़र रखें और किसी भी आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष/पुलिस की मदद लें।