राजस्थान पर्यटन विकास निगम(आरटीडीसी) के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड ने पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को ₹11 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी करने का स्वागत किया है।
आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि बजट घोषणा 2022 - 23 की घोषणा संख्या 273 के अनुसार पुष्कर में प्रथम चरण में 11 करोड़ की लागत से बराह घाट चौक ब्रह्म चौक होते हुए संतोषी माता मंदिर स्थित सम्प तक का ड्रेन कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्व में आरयूडीआईपी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्तीय सहायता लेकर करवाया जाना था परंतु तकनीकी समस्याओं के चलते प्रोजेक्ट विलंब हो रहा था। सीएम गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के संज्ञान में यह मामला लाया गया उन्होंने संवेदनशीलता एवं तत्परता से आज वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारंभ शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश जारी किए! यह कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा।