Wednesday, 19 November 2025

चूरू के किसानों और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बीच बनी सहमति: 500 करोड़ के लंबित फसल बीमा क्लेम पर समाधान की दिशा में बड़ा कदम


चूरू के किसानों और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बीच बनी सहमति: 500 करोड़ के लंबित फसल बीमा क्लेम पर समाधान की दिशा में बड़ा कदम

चूरू जिले के किसानों और राज्य सरकार के बीच सोमवार देर रात महत्वपूर्ण सहमति बन गई। सांसद राहुल कस्वां के नेतृत्व में निकाली गई ट्रैक्टर रैली के बाद कृषक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की। यह बैठक पंत कृषि भवन में करीब ढाई घंटे चली, जिसमें किसानों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा वर्ष 2021 का 500 करोड़ रुपए से अधिक का लंबित फसल बीमा क्लेम था, जिसके निपटारे को लेकर ठोस आश्वासन दिया गया।

कृषि मंत्री ने कहा कि लंबित बीमा क्लेमों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति लेकर जल्द ही एसआरजीसी (State-Level Review Committee) की बैठक बुलाई जाएगी, ताकि किसानों को भुगतान जल्द से जल्द मिल सके। इसके साथ ही राज्य में यूरिया और डीएपी के पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि चूरू जिले के सुजानगढ़, रतनगढ़ और बिदासर क्षेत्रों में उर्वरक आपूर्ति को नागौर जिले से पूरा किया जाएगा।

बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति, उर्वरक वितरण, एमएसपी टोकन प्रणाली, और पीएम धंधान योजना से संबंधित शिकायतों पर भी चर्चा की गई। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसानों की सभी मांगों का विवरण भारत सरकार को भेजा जाएगा, साथ ही जिन मामलों में पेंडेंसी है, उनके लिए पूरा प्रकरण मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि 2021 से 2025 तक लंबित बीमा क्लेम को लेकर लगातार संघर्ष किया गया। उन्होंने मंत्री की सकारात्मक भूमिका की सराहना की और कहा कि “ऐसी सफल वार्ता मेरे राजनीतिक जीवन में पहली बार देखी है। हमारी बीमा राशि और अन्य मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया गया है।”

कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने किसानों की संतुष्टि का जिक्र करते हुए कहा कि डीएपी और अन्य उर्वरकों की कमी वाले क्षेत्रों में सप्लाई तुरंत दुरुस्त करवाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी वास्तविक समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

बैठक में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल, आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी चिन्मयी गोपाल सहित प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्य पुसाराम गोदारा, विधायक सुजानगढ़ मनोज मेघवाल, विधायक सरदारशहर अनिल शर्मा, विधायक नोहर अमित चाचाण, पूर्व विधायक सादुलपुर कृष्णा पूनिया, पूर्व विधायक भादरा बलवान पूनिया, पीसीसी सदस्य रफीक मंडेलिया, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चूरू इन्द्राज खिचड़ और विभिन्न किसान नेताओं सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं किसान नेता उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts