



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर, मंगलवार को ‘पीएम-किसान उत्सव दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त देशभर के किसानों के बैंक खातों में जारी करेंगे। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से देशभर के किसानों को संबोधित करेंगे, वहीं राजस्थान में राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। राज्य के सभी जिलों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण और आयोजन होगा। योजना की शुरूआत से अब तक राजस्थान के किसानों को 20 किश्तों के माध्यम से 25,142 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, किसानों को राहत देने के लिए लागू मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 4 किश्तों में 2,073 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के रूप में राजस्थान के 66,62,000 किसानों को ₹1,332 करोड़ की राशि उनके बैंक खातों में DBT के माध्यम से हस्तांतरित होगी। देशभर के 9 करोड़ किसानों को कुल ₹18,000 करोड़ की किस्त जारी की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष ₹6,000 की राशि तीन समान किश्तों में दी जाती है। वहीं राजस्थान में लागू CM किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से इन्हीं किसानों को अतिरिक्त ₹3,000 प्रति वर्ष देने का प्रावधान है, जिससे प्रदेश के किसान सालाना कुल ₹9,000 की सहायता प्राप्त कर रहे हैं।