Wednesday, 19 November 2025

जयपुर नगर निगम में पहली बड़ी प्रशासनिक फेरबदल: स्वास्थ्य, राजस्व और सतर्कता शाखाओं में अधिकारियों के नए दायित्व


जयपुर नगर निगम में पहली बड़ी प्रशासनिक फेरबदल: स्वास्थ्य, राजस्व और सतर्कता शाखाओं में अधिकारियों के नए दायित्व

जयपुर नगर निगम के प्रशासनिक ढांचे में निगम विलय के बाद पहली बार बड़ा फेरबदल किया गया है। नगर निगम कमिश्नर डॉ. गौरव सैनी ने मंगलवार को आदेश जारी कर कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। इससे पहले दो नगर निगम संचालित होने के कारण अधिकारियों के कामकाज में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अब एकीकृत नगर निगम ढांचे के अनुसार सभी विभागों में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण कर दिया गया है।

आदेशों के अनुसार ओमप्रकाश थानवी को उपायुक्त स्वास्थ्य (साफ-सफाई) प्रथम तथा प्रवीण कुमार को उपायुक्त स्वास्थ्य द्वितीय नियुक्त किया गया है। शहर की बढ़ती जनसंख्या और व्यापक क्षेत्रीय विस्तार को देखते हुए जहां काम अधिक है, वहां एक की जगह दो-दो अधिकारियों की तैनाती की गई है।

महत्वपूर्ण बदलाव में अशोक कुमार शर्मा को रेवेन्यू सेकंड के साथ प्लानिंग सेकंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नीलम मीणा को उपायुक्त मुख्यालय, मनोज वर्मा को उपायुक्त रेवेन्यू फर्स्ट, सीमा शर्मा को पशु प्रबंधक, जबकि रवि कुमार गोयल को उद्यान शाखा का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

नए आदेशों के बाद नगर निगम के प्रशासनिक ढांचे में स्पष्टता आई है और सभी अधिकारियों को एक निगम प्रणाली के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है।

विभागवार नई नियुक्तियाँ

अधिकारी

पद

अर्पणा शर्मा

गैराज शाखा

पुष्पेंद्र राठौड़

उपायुक्त सतर्कता (हेरिटेज भवन)

अजय शर्मा

उपायुक्त सतर्कता (लालकोठी मुख्यालय)

रेखा मीणा

उपायुक्त कार्मिक

कविता चौधरी

प्लानिंग फर्स्ट

अनिता मित्तल

उपायुक्त कच्ची बस्ती एवं स्टोर

मोनिका सोनी

उपायुक्त फायर विभाग

प्रदीप शर्मा

उपायुक्त विद्युत

श्याम लाल जांगिड़

उपायुक्त NULM

वैभव कुमार

प्रोग्रामर-कम-एनालिस्ट

तनुजा सोलंकी

रेवेन्यू ऑफिसर (राजस्व द्वितीय)

गोपाल लाल शर्मा

रेवेन्यू ऑफिसर मुख्यालय

सुनील बैरवा

रेवेन्यू ऑफिसर किशनपोल ज़ोन

डॉ. रश्मि कांकरिया

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य शाखा प्रथम)

डॉ. सोनिया अग्रवाल

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य शाखा द्वितीय)


Previous
Next

Related Posts