Wednesday, 19 November 2025

खाटूश्यामजी विकास कार्यों का रिप्लान शुरू: डिप्टी सीएम दिया कुमारी की मॉनिटरिंग, तीन दिन में नया वर्किंग प्लान पेश करने के निर्देश


खाटूश्यामजी विकास कार्यों का रिप्लान शुरू: डिप्टी सीएम दिया कुमारी की मॉनिटरिंग, तीन दिन में नया वर्किंग प्लान पेश करने के निर्देश

खाटूश्यामजी में चल रहे विकास कार्यों की रफ्तार अब और तेज होने जा रही है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी के आदेश के बाद यहां के सभी प्रोजेक्ट्स को रिप्लान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना शर्मा खाटूश्यामजी पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट-1 और प्रोजेक्ट-2 सहित सभी जारी निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मोनिका सामोर ने की। इस दौरान अब तक पूर्ण और प्रगति पर चल रहे कार्यों का रिव्यू किया गया।

एडीएम भावना शर्मा ने कहा कि दोनों प्रमुख प्रोजेक्ट्स में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव संभव हैं और डिप्टी सीएम दिया कुमारी स्वयं खाटूश्यामजी के विकास की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि स्वदेश दर्शन योजना–2 के तहत अपने हालिया निरीक्षण के बाद, दिया कुमारी ने जयपुर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए थे। उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग विस्तार और अन्य आवश्यक सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार को प्राथमिकता देने पर जोर दिया था।

बैठक में नगर पालिका EO प्रवीण कुमार ने सफाई व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और सुविधाओं में विस्तार संबंधी सुझाव दिए। एएसपी दीपक गर्ग ने चारों दिशाओं में बड़ी पार्किंग विकसित करने की जरूरत बताई। खास तौर पर 52 बीघा पार्किंग को मुख्य पार्किंग के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया, ताकि त्योहारों और प्रमुख अवसरों पर आने वाली भारी भीड़ को सुचारू प्रबंधन मिल सके।

एडीएम ने स्पष्ट किया कि रिव्यू के बाद कुछ संशोधनों के साथ विकास कार्यों को शीघ्र लागू किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर, सुरक्षित और व्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने पर्यटन विभाग और नगर पालिका को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ तीन दिन के भीतर संशोधित वर्किंग प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें।

सोमवार को हुई बैठक में PWD, नगर पालिका, पर्यटन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, भाजपा नेता पवन पुजारी, गजानंद कुमावत, श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी के निर्देश पर स्वदेश दर्शन योजना–2 के अंतर्गत विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी भी गठित की गई है। इस कमेटी में एडीएम भावना शर्मा, एसडीएम मोनिका सामोर, रींगस डीएसपी, पर्यटन विभाग के अधिकारी, NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नगरपालिका EO, RSRDC अधिकारी और श्याम मंदिर कमेटी के श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंदिर कमेटी मंत्रीकमेटी मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, गजानन्द कुमावत, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, निवर्तमान चेयरमैन ममता मुंडोतिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू जोशी, सिंह पोल पवन पुजारी, गोपीनाथ मंदिर अध्यक्ष राधेश्याम व्यास और श्याम मंदिर कमेटी के मोहन दास को कमेटी में लिया है। इस कमेटी का उद्देश्य खाटूश्यामजी में सभी विकास कार्यों को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करवाना है।

    Previous
    Next

    Related Posts