



जयपुर। नीट (NEET) परीक्षा में पास करवाकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को श्याम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले से ही अलवर जेल में बंद था, जहां से पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ विनित जोशी उर्फ राहुलराज उर्फ राहुल गुप्ता (32) निवासी महाराजगंज (बिहार), हाल लंका, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी ने ठगी से प्राप्त रकम 100 से अधिक बैंक खातों में ट्रांसफर की थी, जिससे पुलिस को इसके नेटवर्क के बारे में अहम सुराग मिले हैं।
आरोपी के खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, अलवर और जयपुर में चार आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को नीट चयन समिति का सदस्य बताकर अभिभावकों को झांसे में लेता था और एनआरआई कोटे में सीट दिलाने का वादा करता था।
ऐसे फंसा पीड़ित परिवार जाल में
निर्माण नगर स्थित एबी कॉलोनी निवासी महेश चंद अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी खुशी अग्रवाल ने नीट परीक्षा दी थी। 23 मार्च 2023 को एक व्यक्ति ने विनित जोशी नाम से व्हाट्सएप पर संपर्क किया और खुद को राजस्थान एसएमएस कॉलेज, जयपुर की चयन समिति का सदस्य बताया। उसने पहले रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ₹50,000 मांगे और सीट रिजर्व करने का भरोसा दिलाया। बाद में आरोपी ने ₹5 लाख और ठग लिए।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
एडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी गई, लेकिन वह फरार था। बाद में सूचना मिली कि वह अलवर जेल में ठगी के एक अन्य मामले में बंद है, जिसके बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और फर्जी बैंक खातों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।