



जयपुर में खाने के रुपए के लेन-देन को लेकर हुए मामूली विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। सेज थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को एक मजदूर ने गुस्से में अपने ही साथी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी और वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी को भरतपुर जिले के रुदावल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिवशंकर लोधा उर्फ बबलू (24) निवासी रुदावल, भरतपुर है, जो सेज के ग्राम झाई में किराये पर रहकर मजदूरी करता था। घटना वाले दिन आरोपी और उसके साथी मजदूर मोहम्मद महबूब निर्माणाधीन दुकान के पास बैठे थे। इसी दौरान खाने के खर्च के लेन-देन को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में झगड़े में बदल गई।
विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज हुई और गुस्से में आकर शिवशंकर ने पास में पड़ी ईंट उठा ली। उसने ईंट से महबूब के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात के बाद तुरंत फरार हो गया।
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चाचा शहाबुद्दीन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज की और गुरुवार रात रुदावल (भरतपुर) में दबिश देकर शिवशंकर लोधा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने लेन-देन के विवाद में हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस अब उससे घटना के आगे के पहलुओं की पूछताछ कर रही है।