Monday, 13 October 2025

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 5 लाख पशुपालकों को मिला 364 करोड़ का लाभ — अमित शाह और भजनलाल शर्मा ने जेईसीसी से किया डीबीटी ट्रांसफर


मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 5 लाख पशुपालकों को मिला 364 करोड़ का लाभ — अमित शाह और भजनलाल शर्मा ने जेईसीसी से किया डीबीटी ट्रांसफर

जयपुर। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत राज्यभर के करीब 5 लाख रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक किसानों को एक साथ 364 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का लाभ मिला है।
इस राशि का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) रविवार को जयपुर के जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया।

यह राशि जनवरी 2025 से जुलाई 2025 की अवधि के लिए दी गई है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को सरस डेयरी से जुड़ी समितियों में दूध बेचने पर प्रति लीटर ₹5 की सब्सिडी सीधे उनके खातों में भेजी है।

650 करोड़ का वार्षिक बजट — 24 जिलों के किसानों को लाभ

पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि सरकार ने इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025–26 में 650 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। अब तक 24 जिलों के किसानों के खातों में अनुदान राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

पशुपालन और डेयरी मंत्री कुमावत ने जिलेवार राशि का विवरण देते हुए बताया—

जिला

डीबीटी की राशि (₹ में)

अजमेर

40 करोड़ 22 हजार 661

अलवर

18 करोड़ 35 लाख 81 हजार 190

बांसवाड़ा

20 करोड़ 1 लाख 85 हजार 190

बारां

4 करोड़ 97 लाख 99 हजार 55

बाड़मेर

6 करोड़ 1 लाख 77 हजार 178

भरतपुर

16 करोड़ 8 लाख 75 हजार 700

भीलवाड़ा

46 करोड़ 18 लाख 66 हजार 585

बीकानेर

11 करोड़ 90 लाख 3 हजार 581

चित्तौड़गढ़

12 करोड़ 10 लाख 29 हजार 970

चूरू

25 करोड़ 4 लाख 52 हजार 330

जयपुर

139 करोड़ 7 लाख 94 हजार 980

जैसलमेर

14 करोड़ 1 लाख 4905

जालोर

41 करोड़ 6 लाख 88 हजार 773

झालावाड़

21 करोड़ 6 लाख 1605

जोधपुर

10 करोड़ 67 लाख 54 हजार 925

कोटा

8 करोड़ 60 लाख 73 हजार 554

नागौर

47 करोड़ 4 लाख 79 हजार 355

पाली

10 करोड़ 82 लाख 43 हजार 388

राजसमंद

3 करोड़ 41 लाख 29 हजार 230

सवाई माधोपुर

10 करोड़ 35 हजार 30

श्रीगंगानगर

18 करोड़ 48 लाख 9934

सीकर

7 करोड़ 89 लाख 62 हजार 191

टोंक

5 करोड़ 93 लाख 49 हजार 542

उदयपुर

10 करोड़ 14 लाख 94 हजार 502

अमित शाह और भजनलाल शर्मा ने की किसानों की सराहना

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान के दुग्ध उत्पादक किसानों ने मेहनत और समर्पण से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी और महिलाओं की आर्थिक भागीदारी को भी बढ़ाएगी।”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, पशुपालकों और डेयरी सेक्टर को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पशुपालक को सीधे डीबीटी के माध्यम से समय पर भुगतान मिले ताकि बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो सके।

सरकार की मंशा — “हर पशुपालक को सशक्त बनाना”

पशुपालन और डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पशुपालकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का माध्यम भी बनेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना से जुड़ी समितियों को डिजिटलाइजेशन के दायरे में लाया जा रहा है, ताकि भुगतान की पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।

Previous
Next

Related Posts