Monday, 13 October 2025

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में प्रथम इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता: न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने दी छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज की सीख


जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में प्रथम इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता: न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने दी छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज की सीख

जयपुर। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से आयोजित प्रथम इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को जयपुर में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने कानूनी ज्ञान, तर्कशक्ति और एडवोकेसी स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया।

कोर्ट रूम जैसी वास्तविक परिस्थितियों में हुई इस प्रतियोगिता ने छात्रों को विधिक पेशे की व्यावहारिक समझ और न्यायिक प्रक्रिया की गंभीरता का अनुभव कराया। प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने प्रभावशाली तर्कों और कानूनी दृष्टिकोण से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

जूरी में हाईकोर्ट के 50 से अधिक विशेषज्ञ

इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में हाईकोर्ट के 50 से अधिक अनुभवी क्रिमिनल लॉ स्पेशलिस्ट्स ने जूरी के रूप में छात्रों के तर्कों, प्रस्तुति और व्यावहारिक दृष्टिकोण का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार रहे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर अनीता शर्मा (सदस्य, स्थायी लोक अदालत) रहीं। क्रिमिनल लॉ विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने केस की विधिक बारीकियों को समझते हुए तथ्यात्मक और तार्किक रूप से तर्क प्रस्तुत किए, जिससे कोर्टरूम का जीवंत वातावरण बना।

न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार के प्रेरक विचार

समापन सत्र में संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने छात्रों को बताया कि “हार केवल एक दृष्टिकोण है, यह किसी की क्षमता को कम नहीं करती।” उन्होंने ऐतिहासिक केशवानंद भारती मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि समय के साथ विचार और कानून दोनों विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि सफल वकील बनने के लिए केवल किताबों पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है। प्रैक्टिकल नॉलेज, ईमानदारी और धैर्य ही एक वकील को बेहतर निर्णय तक पहुंचाते हैं।

फाइनल राउंड में छात्रों ने दिखाई पेशेवर दक्षता

प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में दो सर्वश्रेष्ठ टीमों ने अपनी जगह बनाई, जिन्होंने उच्च स्तर की वकालत कला और कानूनी प्रस्तुति का परिचय दिया। जजों ने छात्रों के आत्मविश्वास और तार्किक प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं।

पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह

समापन समारोह में विजेता, उपविजेता और अन्य उत्कृष्ट प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उन्हें भविष्य में कानूनी बहसों, न्यायिक प्रक्रिया और सामाजिक न्याय की दिशा में सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार करती हैं।

Previous
Next

Related Posts