Monday, 13 October 2025

अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद: 1500 से ज्यादा जवान तैनात, ड्रोन उड़ाने पर रोक


अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद: 1500 से ज्यादा जवान तैनात, ड्रोन उड़ाने पर रोक

जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार को जयपुर आगमन को देखते हुए शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शाह के दौरे के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी (Jaipur Exhibition and Convention Centre) तक सुरक्षा के कई स्तरों पर पुलिस तैनात रहेगी।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने ड्रोन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सांगानेर, एयरपोर्ट, सांगानेर सदर, प्रताप नगर, जवाहर सर्कल, मालवीय नगर, बजाज नगर और गांधी नगर थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा। यह कदम गृह मंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

शहर में 1500 से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैद, आरएसी और क्यूआरटी की तैनाती

जयपुर पुलिस ने शाह के आगमन और कार्यक्रम के दौरान कुल 1500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है, जिनमें शामिल हैं —

  • 4 डीसीपी,

  • 11 एडिशनल डीसीपी,

  • 21 एसीपी/डीएसपी,

  • 60 इंस्पेक्टर,

  • 1000 पुलिस जवान,

  • 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी,

  • आरएसी की तीन कंपनियां।

इसके अलावा, दो क्विक रिएक्शन टीमें (QRTs) तैनात की गई हैं —एक एयरपोर्ट परिसर में और दूसरी कार्यक्रम स्थल (JECC )

पूर्वाभ्यास में परखा गया सुरक्षा और ट्रैफिक सिस्टम

पुलिस ने रविवार को वीवीआईपी मूवमेंट का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था, रूट डायवर्जन और एस्कॉर्ट मूवमेंट का अभ्यास किया गया।अधिकारियों ने रिहर्सल के दौरान यह सुनिश्चित किया कि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा प्रतिक्रिया समय न्यूनतम रखा जा सके। एयरपोर्ट से जेईसीसी तक पूरे रूट पर डॉग स्क्वॉड, बम डिटेक्शन टीम, एंटी-स्नाइपर यूनिट और सर्विलांस टीम की तैनाती भी की गई है।

कार्यक्रम स्थल पर बहुस्तरीय सुरक्षा कवच

जयपुर एक्सीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा, और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दौरान पुलिस ने कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा के “नो ड्रोन जोन” में रखा है। आसपास की ऊंची इमारतों, होटल और पार्किंग क्षेत्रों में भी स्पेशल निगरानी टीमों की तैनाती की गई है।

शहरवासियों से अपील

जयपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे गृह मंत्री के दौरे के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट वाले रूट्स पर अनावश्यक यात्रा से बचें, ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना 100 नंबर या निकटतम पुलिस चौकी पर दें।

Previous
Next

Related Posts