जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर रविवार देर रात करीब ढाई बजे एक भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर पाम ऑयल फैल जाने के कारण तेज रफ्तार एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने खड़े ट्रक से जा टकराई।
यह हादसा बगरू थाना क्षेत्र के छीतरोली स्टैंड के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।एम्बुलेंस में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल, जयपुर में भर्ती कराया गया है।
एसआई शेरसिंह मीणा ने बताया कि छीतरोली स्टैंड के पास एक पाम ऑयल का टैंकर सड़क किनारे खड़ा था, तभी पीछे से आए एक बजरी से लदे डम्पर ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर से सैकड़ों लीटर पाम ऑयल सड़क पर फैल गया, जिससे पूरी सड़क फिसलन भरी हो गई। इसी दौरान किशनगढ़ से जयपुर की ओर आ रही एक एम्बुलेंस, जो लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी, पाम ऑयल के फैलाव वाले हिस्से से गुजरते हुए फिसल गई और सामने खड़े ट्रक से टकरा गई। एम्बुलेंस चालक सतीश धामनी वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते यह भीषण दुर्घटना हुई।
हादसे में दिनेश कुमारी (55 वर्ष) पत्नी बिठुदास निवासी किशनगढ़ (अजमेर) और विक्की उर्फ वीरम सिंह (31 वर्ष) पुत्र गोविंद सिंह निवासी किशनगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एम्बुलेंस चालक सतीश धामनी (31 वर्ष), अमित वैष्णव (30 वर्ष) और बिठुदास (60 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पहले बगरू सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को एसएमएस की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस जांच के अनुसार, बिठुदास की तबीयत खराब थी और उसे इलाज के लिए किशनगढ़ से जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया जा रहा था। एम्बुलेंस में उसके साथ उसकी पत्नी दिनेश कुमारी, बेटा अमित वैष्णव और बेटे का दोस्त विक्की भी सवार थे। यात्रा के दौरान हुई यह दुर्घटना पूरे परिवार के लिए त्रासदी में बदल गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची।घटनास्थल पर पाम ऑयल फैला होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आईं, लेकिन पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद हाईवे पर कई घंटों तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। सुबह तक सड़क की सफाई और तेल हटाने का काम जारी रहा।
पुलिस ने टैंकर और डम्पर चालकों की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और हाईवे पेट्रोलिंग कैमरों की मदद से वाहन मालिकों की पहचान की जाएगी। घटना के बाद किशनगढ़ और जयपुर दोनों इलाकों में परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है।