Monday, 13 October 2025

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में बिजली पैनल में लगी आग से मचा हड़कंप, समय रहते हादसा टला


अजमेर के जेएलएन अस्पताल में बिजली पैनल में लगी आग से मचा हड़कंप, समय रहते हादसा टला

अजमेर। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल में सोमवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब पुराने ओपीडी पोर्च के पास बने बिजली पैनल कक्ष में अचानक आग लग गई।
धमाके जैसी आवाज सुनाई देने के साथ ही अस्पताल परिसर में मरीजों, परिजनों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। हालांकि अस्पताल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे आउटडोर क्षेत्र को खाली करा लिया गया।
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड और टेक्निकल टीम को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली पैनल में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कुछ कर्मचारियों का कहना है कि पैनल के भीतर कबूतर घुस जाने से सर्किट फेल हुआ, जिससे अचानक स्पार्किंग हुई और आग भड़क उठी। अस्पताल प्रशासन ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। आग लगने के कारण करीब 10 मिनट तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे ओपीडी और अन्य विभागों का कार्य अस्थायी रूप से ठप हो गया।

प्राचार्य और उपअधीक्षक मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया और उपअधीक्षक डॉ. अमित यादव तुरंत मौके पर पहुंचे।दोनों अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और टेक्निकल टीम को मुख्य स्विच बंद कर शॉर्ट सर्किट की मरम्मत का निर्देश दिया। थोड़ी देर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, और अस्पताल में सामान्य कामकाज शुरू हो गया।

बड़ी क्षति या जनहानि नहीं

डॉ. अनिल सामरिया ने बताया कि हादसा शॉर्ट-सर्किट के कारण हुआ और कर्मचारियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी संपत्ति क्षति नहीं हुई है। डॉ. सामरिया ने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अस्पताल की विद्युत प्रणाली की संपूर्ण जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Previous
Next

Related Posts