Monday, 13 October 2025

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले–“हम जो कहते हैं, वो करते हैं”; 4 लाख करोड़ निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग, भजनलाल सरकार की बड़ी उपलब्धि


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले–“हम जो कहते हैं, वो करते हैं”; 4 लाख करोड़ निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग, भजनलाल सरकार की बड़ी उपलब्धि

जयपुर। जयपुर में सोमवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने रिकॉर्ड समय में विकास और निवेश के नए अध्याय लिखे हैं। उन्होंने कहा, “आज चार लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई है। जब मैं राइजिंग राजस्थान समिट में पहले आया था, उस समय पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं, लेकिन जमीन पर कितने उतरेंगे? आज मैं कहना चाहता हूं—यह भाजपा की सरकार है, कांग्रेस की नहीं। हम जो कहते हैं, वो करते हैं।”

अमित शाह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार ने मात्र कुछ महीनों में 35 लाख करोड़ में से 7 लाख करोड़ के एमओयू को धरातल पर उतार दिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान सरकार द्वारा लागू निवेश परियोजनाओं की दर देश की अन्य इन्वेस्टमेंट समिट्स की एवरेज दर से कई गुना अधिक होगी।

नए आपराधिक कानूनों पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

इससे पहले अमित शाह ने सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तीन नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BEB)—के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत “दंड से न्याय” की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह प्रदर्शनी 13 से 18 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों के व्यवहारिक प्रभाव और न्याय प्रक्रिया में आई पारदर्शिता के बारे में जानकारी दी जा रही है।

भव्य लोकार्पण और निवेश की नई शुरुआत

इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह ने 4 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की आधारशिला रखी। साथ ही, 9,600 करोड़ रुपए की लागत वाले 1,100 से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह ने कहा कि यह केवल आंकड़ों की बात नहीं, बल्कि “विकसित राजस्थान” के विजन को धरातल पर लाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार “विकसित भारत 2047” की भावना को साकार करने में जुटी है और केंद्र-राज्य का यह तालमेल राजस्थान को उद्योग, निवेश, और ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाएगा।

सौर ऊर्जा और नागरिक कल्याण पर फोकस

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी अमित शाह ने की। इसके साथ ही राजस्थान में सौर ऊर्जा उत्पादन, महिला सुरक्षा, और ग्रामीण विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स को भी आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह ने कहा कि राजस्थान निवेश, कानून व्यवस्था और विकास तीनों मोर्चों पर नई ऊंचाइयां छू रहा है। मोदी सरकार के मार्गदर्शन और भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह राज्य आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ बनेगा।

भारत अपनी शर्तों पर बोलता: भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये नए कानून स्वतंत्र भारत के न्याय तंत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चाहे सीमा पर संघर्ष हो या अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बातचीत हो, भारत अपनी शर्तों पर बोलता है। हम अपने राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं करते। जी-20 की अध्यक्षता से लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका तक हर जगह विश्व को भारत की शक्ति का एहसास हो रहा है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश  बोले- प्रदर्शनी से आमजन को होगा फायदा

राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा- इस प्रदर्शनी से आमजन को नए कानूनों की उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी। कानून केवल दंड का माध्यम नहीं बल्कि समाज को सही दिशा देने का मजबूत आधार भी है।

डीजीपी बोले- देश में ऐतिहासिक काम हुआ

डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करके देश में ऐतिहासिक काम हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री रहने वाले हमारे बीच मौजूद हैं। इनके नेतृत्व में धारा 370 हटाने, नक्सली समस्या के समाधान का काम हुआ हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनका स्वागत किया। वे सीधे जयपुर एग्जिबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC) के लिए रवाना हो गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा, और मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, उद्योगपति और नागरिक उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts