जयपुर। जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। रिंग रोड पर बने 20 फीट लंबे अंडरपास में भरे पानी में गिरने से कार में सवार दो बच्चों और दो महिलाओं सहित कुल 7 लोगों की डूबकर मौत हो गई।
कार उलटी होकर पानी में फंस गई, जिससे अंदर बैठे लोग अधमरी हालत में बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से उनकी जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को निकालने का प्रयास किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को सीधा करवाकर बाहर निकाला गया। कार से जब शव निकाले गए तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत जुटाए और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान
हादसे में भीलवाड़ा जिले के फुलिया कलां निवासी अशोक वैष्णव उर्फ कालूराम (47), पत्नी सीमा देवी (45), बेटा रोहित (23), पोता गजराज (6) और उनके रिश्तेदार आरके सिटी-4 वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव (38), पत्नी मधु (36) और 14 महीने का बेटा रुद्र शामिल हैं।
अशोक वैष्णव खेती-बाड़ी करते थे और धानेश्वर तीर्थ स्थल स्थित रावणा राजपूत समाज के मंदिर में पुजारी थे। वहीं, रामराज वैष्णव टैक्सी कार चलाते थे।
अस्थि विसर्जन से लौटते वक्त हुआ हादसा
रामराज के भाई धर्मराज ने बताया कि उनके दादा ससुर गोपाल दास का 9 सितंबर को निधन हो गया था। अंतिम संस्कार और तीये की बैठक के बाद रामराज, पत्नी, बेटे और चाचा ससुर अशोक के परिवार को लेकर शुक्रवार शाम अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। वापसी के दौरान रविवार सुबह करीब 5:30 बजे यह दर्दनाक हादसा हो गया।