Monday, 15 September 2025

जयपुर के पूर्व महापौर भाजपा नेता पंकज जोशी के पिताजी गोपाल जोशी का निधन, अंतिम यात्रा 15 सितंबर सोमवार को प्रातः 9:00 बजे


जयपुर के पूर्व महापौर भाजपा नेता पंकज जोशी के पिताजी गोपाल  जोशी का निधन, अंतिम यात्रा 15 सितंबर सोमवार को प्रातः 9:00 बजे

जयपुर। प्रदेश भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी पंकज जोशी के पिताजी गोपाल जोशी का देवलोकगमन 14 सितंबर को हो गया है। अंतिम यात्रा 15 सितंबर सोमवार को प्रातः 9:00 बजे हमारे निवास स्थान ए-5, अनीता कॉलोनी, बजाज नगर, जयपुर से लालकोठी मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी। इस दुखद समाचार के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

पुत्र-पुत्रवधू: आशुतोष कुमार जोशी (मुख्य लेखा नियंत्रक, जयपुर विद्युत वितरण निगम) – सुजाता,पंकज जोशी (पूर्व महापौर, जयपुर नगर निगम)– हेमलता,विजय जोशी – तृप्ति,पुत्री-दामाद:सुप्रिया – भूपेंद्र शर्मा,सपना – कुंज बिहारी जोशी पौत्र: विधु, मौलिक, ऋषभ, भव्य,प्रपौत्री, प्रपौत्री-दामाद:वागीशा जोशी (IPS) अजेेश सिंह सेंगर (IRS)

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की। श्रद्धांजलि संदेशों में कहा गया—
"भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति… ओम शांति।"

राजस्थान का पंछी डिजिटल वेबसाइट परिवार अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Previous
Next

Related Posts