कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेना की 16 वीं कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (CCC) का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन सेना का सबसे बड़ा विचार-विमर्श मंच माना जाता है, जहां देश की सुरक्षा और रणनीति से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
सम्मेलन का आयोजन 15 से 17 सितंबर तक सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम, कोलकाता में किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम ‘ईयर ऑफ रिफॉर्म्स – भविष्य के लिए ट्रांसफॉर्मेशन’ रखी गई है, जिसमें सैन्य सुधारों और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए नई रणनीतियों पर फोकस होगा।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम को कोलकाता पहुंचे। यह उनका पिछले एक महीने में दूसरा बंगाल दौरा है।
सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे। इस दौरान सेना और सरकार के बीच सुरक्षा, आधुनिकीकरण, नई तकनीक और रणनीतिक दृष्टिकोण को लेकर गहन चर्चा होगी।