Monday, 15 September 2025

दौसा में पिता ने दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मासूम गंभीर घायल


दौसा में पिता ने दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मासूम गंभीर घायल

दौसा। जिले के बांदीकुई क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। 35 वर्षीय पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना रविवार रात करीब 2 बजे बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर पंचमुखी के पास हुई। बसवा (बांदीकुई) थाने के हेड कॉन्स्टेबल सतीश चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान बबली सैनी (निवासी गांव नंदेरा, बांदीकुई) के रूप में हुई है।

घायल बच्चों की हालत गंभीर
हादसे में बबली सैनी के बेटे चित्रेट (3) और उमंग (5) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बांदीकुई अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर दौसा और फिर जयपुर के जेके लोन अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण का पता पुलिस जांच के बाद ही चलेगा।

    Previous
    Next

    Related Posts