Monday, 15 September 2025

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सुपर-4 में पहुंचने की राह आसान


भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सुपर-4 में पहुंचने की राह आसान

दुबई। एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सका।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर 128 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच हाथ मिलाने की परंपरा नहीं निभाई गई।

पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान (40 रन) और शाहीन शाह अफरीदी (33 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले से ही दबाव बनाते हुए पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए। एक-एक विकेट हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती के खाते में गया।

भारत की ओर से बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा (31 रन) और तिलक वर्मा (31 रन) ने अहम पारियां खेलीं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए नाबाद 47 रन बनाए। सूर्या और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई, जिसने जीत सुनिश्चित कर दी। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब ने तीनों विकेट झटके।

इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कायम है और उसके सुपर-4 चरण में प्रवेश की राह और आसान हो गई है। वहीं पाकिस्तान को अब UAE के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी, तभी उसकी आगे बढ़ने की उम्मीदें कायम रह पाएंगी।

Previous
Next

Related Posts