Monday, 15 September 2025

24.75 लाख अभ्यर्थी देंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा, 19 से 21 सितंबर तक होंगे आयोजन


24.75 लाख अभ्यर्थी देंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा, 19 से 21 सितंबर तक होंगे आयोजन

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक प्रदेशभर में होगी। इस परीक्षा में कुल 24.75 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो इसे राज्य की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक बनाता है।

बोर्ड ने इस बार परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र जारी करने के पैटर्न में बदलाव किया है। अबकी बार शहर और परीक्षा केंद्र दोनों की जानकारी एक साथ जारी की गई, जबकि आमतौर पर अभ्यर्थियों को 7 दिन पहले केवल परीक्षा शहर और परीक्षा से 2 दिन पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जाती थी। बोर्ड का कहना है कि अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के कारण प्रवेश पत्र जारी करने में यदि आखिरी समय में समस्या आती तो उम्मीदवारों को भारी परेशानी हो सकती थी। इसलिए शहर और केंद्र की जानकारी एक साथ जारी की गई।

वेबसाइट पर अत्यधिक दबाव के कारण कई बार पोर्टल हैंग होने की शिकायतें आईं। अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई हुई। बोर्ड ने इस बार SMS के जरिए भी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक भेजा, जिससे कई उम्मीदवारों ने आसानी से एडमिट कार्ड प्राप्त कर लिया।

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि यदि परीक्षा केंद्र की जानकारी दो दिन पहले दी जाती तो इतने बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण वेबसाइट पर दबाव पड़ा, लेकिन जैसे-जैसे अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे, वेबसाइट सामान्य रूप से काम करने लगेगी।

जयपुर में परीक्षा केंद्रों पर सबसे अधिक संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यहां प्रत्येक पारी में लगभग 75 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। तीन दिनों तक प्रतिदिन 2 पारियां आयोजित होंगी। यानी, जयपुर में कुल 6 पारियों में लगभग 4.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Previous
Next

Related Posts