Monday, 15 September 2025

जयपुर रिंग रोड हादसा: बेकाबू कार अंडरपास में गिरी, दो परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत


जयपुर रिंग रोड हादसा: बेकाबू कार अंडरपास में गिरी, दो परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

जयपुर। जयपुर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में जा गिरी। हादसे में कार में सवार दो परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।

रविवार दोपहर स्थानीय लोगों ने अंडरपास में पानी में डूबी कार देखी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकलवाकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

SHO सुरेंद्र सैनी के अनुसार, मृतकों में वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु और 14 महीने का बेटा रुद्र, अजमेर जिले के केकड़ी निवासी रामराज के साडू कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, बेटा रोहित और पोता गजराज (3 वर्ष) शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, रामराज टैक्सी कार चलाने का काम करते थे। कुछ दिन पहले कालूराम के पिता का निधन हो गया था। इसी वजह से दोनों परिवार हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। शनिवार देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ।

हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। परिवार के सात सदस्यों की एक साथ मौत से वाटिका और केकड़ी दोनों जगहों पर शोक की लहर है।

Previous
Next

Related Posts