Friday, 05 September 2025

जेपी नड्डा 3 दिन के जोधपुर प्रवास पर, आरएसएस की समन्वय बैठक में होंगे शामिल


जेपी नड्डा 3 दिन के जोधपुर प्रवास पर, आरएसएस की समन्वय बैठक में होंगे शामिल

जोधपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचेंगे। उनका यह दौरा स्थानीय कार्यक्रमों और राजनीतिक बैठकों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नड्डा दिल्ली से विशेष विमान द्वारा शाम 7:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। एयरपोर्ट और सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पहले दिन का कार्यक्रम

प्रवास के पहले दिन  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हनुवंत आदर्श विद्या मंदिर जाएंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और विद्यार्थियों तथा स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नड्डा का संबोधन भी प्रस्तावित है, जिसमें वे शिक्षा और संगठनात्मक विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।

आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक

शुक्रवार और शनिवार को  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा लाल सागर स्थित आदर्श डिफेंस स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे।संगठनात्मक रणनीति और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।भाजपा संगठन को दिशा देने और आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि नड्डा का यह प्रवास न केवल संगठनात्मक मजबूती बल्कि स्थानीय मुद्दों पर सीधी बातचीत का भी अवसर है। जोधपुर प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

नड्डा के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल और ठहरने के स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous
Next

Related Posts