जयपुर। शिक्षा विभाग ने जयपुर की खो घाटी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत सीनियर टीचर कुंबोदिनी मीणा को राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस (RGHS) योजना का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। मेडिकल विभाग से प्राप्त शिकायत के आधार पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल मीणा का मुख्यालय दौसा स्थानांतरित किया है और उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी गई है।
सीनियर टीचर कुंबोदिनी मीणा पर आरोप है कि उन्होंने अपने RGHS कार्ड का इस्तेमाल कर अपने रिश्तेदारों और परिचितों को गलत तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाईं। इस संबंध में चिकित्सा विभाग ने शिक्षा विभाग को एक लिखित शिकायत भेजी थी, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं का भी उल्लेख किया था।
शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक (स्कूल) मंजू शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मीणा के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा अधिनियम 1998 की धारा 13 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग, दोनों स्तरों पर की जा रही है, ताकि आरोपों की पूरी तरह से पुष्टि हो सके।