राजस्थान में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर की ऐतिहासिक और 72 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए बड़ी चौपड़ पर दो स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से बड़ी चौपड़ के उत्तरी हिस्से में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
बड़ी चौपड़ के दक्षिणी हिस्से में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तिरंगा फहराया। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, संयम लोढ़ा, जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवारी और वैभव गहलोत सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। दोनों स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में देशभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था और लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया