Saturday, 16 August 2025

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने भाजपा के मंच पर और सुनीता टीकाराम जूली ने कांग्रेस के मंच पर फहराया तिरंगा


जयपुर में बड़ी चौपड़ पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने भाजपा के मंच पर और सुनीता टीकाराम जूली ने कांग्रेस के मंच पर फहराया तिरंगा

राजस्थान में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर की ऐतिहासिक और 72 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए बड़ी चौपड़ पर दो स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से बड़ी चौपड़ के उत्तरी हिस्से में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बड़ी चौपड़ के दक्षिणी हिस्से में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तिरंगा फहराया। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, संयम लोढ़ा, जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवारी और वैभव गहलोत सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। दोनों स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में देशभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था और लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया


Previous
Next

Related Posts