Saturday, 16 August 2025

राजभवन में ‘एट होम’ समारोह, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं


राजभवन में ‘एट होम’ समारोह, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

राजभवन में शुक्रवार सायं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘एट होम’ समारोह का भव्य आयोजन हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगंतुकों से मुलाकात कर सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, विश्वविद्यालयों के कुलगुरु, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी, न्यायाधीश, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Previous
Next

Related Posts