अजमेर। दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था, अजमेर द्वारा विनायक नगर स्थित अपने कार्यालय पर 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी श्री श्रवण चौधरी ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट भोमराज गुर्जर और समाजसेवी मोनिका ढलवाल उपस्थित रहे।
संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ. नासिर मोहम्मद मदनी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए सभी से अपील की कि वे देशहित में अच्छे नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। खुशी और गार्गी ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, नजीब हसन खान और विशाल ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं, नेहा चौधरी, मनन शर्मा, अयान यादवी आदि ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं और श्लोक प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि श्रवण चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम के समय अजमेर की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। समाजसेविका निक्की जैन ने सभी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतीक चौहान ने आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदों को संस्था की सिफारिश पर निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन पियूष सुराणा ने किया और अंत में संस्था अध्यक्ष महेंद्र कुमार जोशी ने सभी अतिथियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अकबर खान, डॉ. राना खान, प्रकाश खन्ना, मनोज ओझा, लक्ष्मण भाटी, हनुमान शर्मा, जितेंद्र चौधरी, उमेश सोनी, चंद्र प्रकाश खत्री, कविता चौहान, ललिता जोशी, सीमा भाटी, अजीत चौहान, हरिशंकर जोशी, राकेश चौहान, एम. खान, मुकेश जोशी, चिंटू चारण, हर्षल शर्मा, कमल चौहान, प्रतीक चौहान, संजय ढलवाल, महेंद्र शर्मा, रीना भोला, करुणा, गौरव जोशी, शारदा खन्ना और गुजरात से संस्था सदस्य दिव्या माला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी को अल्पाहार कराया गया।