Saturday, 16 August 2025

डूंगरपुर में प्रेमिका से मिलने आए युवक पर हमला, तालाब में कूदने से दोस्त की मौत


डूंगरपुर में प्रेमिका से मिलने आए युवक पर हमला, तालाब में कूदने से दोस्त की मौत

डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। अहमदाबाद से प्रेमिका से मिलने आए एक युवक और उसके तीन दोस्तों पर युवती के परिजनों ने लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए प्रेमी और उसके दो दोस्त पास के तालाब में कूद गए, जिसमें डूबने से एक दोस्त की मौत हो गई।

थानाधिकारी तेजकरण के अनुसार, पाल मांडव फला घाटिया घरा निवासी आशाराम (23) ने रिपोर्ट दी कि वह अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में काम करता है और पिछले तीन वर्षों से एक युवती के साथ उसका प्रेम संबंध है। 13 अगस्त को युवती ने फोन कर बताया कि घरवाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और मदद के लिए बुलाया।

आशाराम, अपने दोस्त अनिल रावल (22) की कार से पंकज अहारी और अरविंद परमार के साथ गमीरपुरा के लिए निकला। रात करीब 3:30 बजे जैसे ही वे बोकडसेल पुलिया के पास पहुंचे, वहां युवती के परिवार के 15–20 लोग लाठी, पत्थर और एक कमांडर जीप के साथ मौजूद थे। उन्होंने कार रुकते ही हमला कर दिया।

हमले से बचने के लिए आशाराम, पंकज और अरविंद तालाब में कूद गए। पंकज डूब गया, जबकि बाकी दोनों किसी तरह बाहर निकल आए। गुरुवार शाम पुलिस ने पंकज का शव तालाब से बाहर निकाला।

शुक्रवार को पंकज की मौत से गुस्साए परिजनों ने दोवड़ा थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts