जयपुर। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नकली नोट जमा होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिछले छह महीनों के दौरान जिलों के विभिन्न बैंकों से आई करेंसी की जांच में 64 जाली नोट पकड़े गए हैं। इनमें 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के नोट शामिल हैं।
गांधी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर 6 अलग-अलग केस बनाए हैं, जिन्हें संबंधित जिलों के थानों में भेज दिया गया है।
गांधी नगर थाना प्रभारी (SHO) आशुतोष सिंह ने बताया कि RBI के मैनेजर विशाल देसाई (26) की ओर से 6 एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। जनवरी 2025 से जून 2025 तक की अवधि में विभिन्न जिलों की मुद्रा तिजोरियों से RBI के क्षेत्रीय कार्यालय में करेंसी भेजी गई थी। जांच के दौरान इसमें 64 जाली नोट मिले, जिनमें 2000, 500, 200 और 100 रुपए के नोट शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय बैंकों ने आरबीआई को गंदे नोट जमा करवाए थे। नोटों की जांच के दौरान यह जाली पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरबीआई मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके आधार पर गांधी नगर थाने ने जीरो नंबर एफआईआर काटकर इसे संबंधित जिलों के थानों में भेज दिया, ताकि आगे की जांच की जा सके।