जयपुर। जयपुर के सांगानेर इलाके में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली घी बनाने वाले एक कारखाने पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। वाटिका रोड स्थित सचिवालय नगर के एक मकान में चल रहे इस फर्जीवाड़े में अमूल, सरस, कृष्णा और अन्य ब्रांड के नाम से नकली घी तैयार किया जा रहा था।
सीएमएचओ सेकेंड डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर नकली घी की पैकिंग का काम चल रहा है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां से बड़ी मात्रा में तैयार पैकेट और कच्चा माल बरामद हुआ।
जब्त सामान में सरस ब्रांड के 500 एमएल के 12 पैकेट और 1 लीटर के 4 पैकेट, महान ब्रांड के 1 लीटर के 10 पैकेट, लोटस ब्रांड के 500 एमएल के 26 पैकेट, अमूल ब्रांड के 1 लीटर के 36 पैकेट, कृष्णा ब्रांड के 500 एमएल का 1 पैकेट और 200 एमएल के 6 पैकेट शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न ब्रांड के बारकोड, स्टिकर, रैपर और पैकेजिंग सामग्री भी जब्त की गई।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह मामला खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता स्वास्थ्य से जुड़ा है, इसलिए नमूने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।