Saturday, 16 August 2025

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, राष्ट्र की समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान


राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, राष्ट्र की समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्हें राजस्थान पुलिस की आरएसी गारद द्वारा सलामी दी गई।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार स्वरूप पुस्तकें और मिठाई वितरित की। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की समृद्धि व सम्पन्नता के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राजभवन में खेजड़ी का पौधा भी लगाया। उन्होंने कहा कि मरुस्थल की जलवायु के अनुकूल खेजड़ी वृक्ष न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि संपन्नता का भी प्रतीक है।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी, प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर सहित राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts