Saturday, 16 August 2025

पत्रकार कॉलोनी विकास समिति मानसरोवर में स्वतंत्रता दिवस पर पार्षद हेमा सिंघानिया और वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा ने किया ध्वजारोहण


पत्रकार कॉलोनी विकास समिति मानसरोवर में स्वतंत्रता दिवस पर पार्षद हेमा सिंघानिया और वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा ने किया ध्वजारोहण

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकार कॉलोनी विकास समिति मानसरोवर की ओर से सामुदायिक केंद्र पार्क में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्षद हेमा सिंघानिया और समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में कॉलोनी के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में निवासी मौजूद रहे।

ध्वजारोहण समारोह में कांग्रेस नेता सुनील सिंघानिया, समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा, महासचिव नरेंद्र सर्वोदयी, उपाध्यक्ष अजीत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव जैन, विजय वशिष्ठ, मोहन मंगलम, डॉ. जे.पी. गुप्ता, मदन जैन, सतगुरु शरण गुप्ता, नरेंद्र कासलीवाल, योगेश जैन, पुष्पा शर्मा, पुष्पलता, गीता गुप्ता, शीला गुप्ता, सरजू सहित कॉलोनी के कई निवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर पार्षद हेमा सिंघानिया ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलोनी के विकास में उनका सहयोग हमेशा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने घोषणा की कि ग्रेटर नगर निगम जयपुर की ओर से कॉलोनी में योग स्थल का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में सीवरेज का काम सितंबर या अक्टूबर माह में शुरू होने की संभावना है, जिसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पार्षद हेमा सिंघानिया के प्रयास प्रशंसनीय हैं।

समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा ने कहा कि सभी के सहयोग से विकास कार्य हो रहे हैं और एकजुट होकर आगे भी इन्हें जारी रखना होगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को लड्डू वितरित किए गए और राष्ट्रीय एकता व सहयोग की भावना को दोहराया गया।

Previous
Next

Related Posts