Thursday, 31 July 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर का किया सघन निरीक्षण, बारिश से उत्पन्न हालात पर लिया फीडबैक और दिए त्वरित सुधार के निर्देश


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर का किया सघन निरीक्षण, बारिश से उत्पन्न हालात पर लिया फीडबैक और दिए त्वरित सुधार के निर्देश

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार शाम को जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग ढाई घंटे तक सघन निरीक्षण कर बारिश के कारण उत्पन्न स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने सड़क, ड्रेनेज और जलभराव से जुड़ी समस्याओं पर स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने निरीक्षण की शुरुआत बी-टू बाईपास रोड से की, जहां उन्होंने द्रव्यवती नदी की स्थिति देखी और वृक्षों की छंटाई, नालों के फेरो कवर की मरम्मत, तथा सड़कों पर जमा पानी की निकासी के लिए निर्देश जारी किए। उन्होंने सांगानेर, सूरजमल सर्किल, सुमेर नगर, मुहाना मंडी और चौरडिया पेट्रोल पंप जैसे इलाकों का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कच्ची बस्ती के बच्चों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि निचले इलाकों में जल निकासी, आपात स्थिति में पेयजल और भोजन की व्यवस्था, तथा लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। सांगानेर स्थित कैंप कार्यालय में नागरिकों से मुलाकात कर उन्होंने जलभराव वाले स्थानों की पहचान और समाधान की जानकारी भी ली।

इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा  मुहाना मंडी चौराहे पर पहुंचे और वहां सर्कल निर्माण की योजना की समीक्षा की। केसर नगर चौराहे और महाराजा सूरजमल सर्किल पर क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत के आदेश दिए गए। उन्होंने चौरडिया पेट्रोल पंप से मालपुरा गेट तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा।

निरीक्षण के अंत में मुख्यमंत्री शर्मा  ने आमजन से बातचीत करते हुए एक स्थानीय चाय की दुकान पर चाय भी पी, और सीधे तौर पर नागरिकों से उनका अनुभव जाना।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बारिश के कारण किसी भी नागरिक को असुविधा ना हो। इसके लिए प्रशासन को हर समय अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

इस दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts