नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में सरकार ने कृषि, फूड प्रोसेसिंग और रेलवे सेक्टर से जुड़े 6 अहम फैसले लिए। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इनमें से 2 फैसले किसानों और फूड सेक्टर से जुड़े हैं, जबकि 4 फैसले उत्तर-पूर्व और अन्य क्षेत्रों में रेलवे नेटवर्क के विस्तार को लेकर हैं।
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का बजट बढ़ाकर 6,520 करोड़ रुपए कर दिया है। इससे किसानों को फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादों की भंडारण, प्रोसेसिंग और विपणन क्षमता में सुधार आएगा। साथ ही, नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) के लिए 2,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, जिससे देशभर की सहकारी समितियों (Co-operative Societies) को वित्तीय सहायता मिल सकेगी।
रेलवे के क्षेत्र में सरकार ने 4 महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए कुल 11,168 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है:
1.इटारसी से नागपुर चौथी रेल लाइन के लिए ₹ 5,451 करोड़
2.अलुआबाड़ी रोड से न्यू जलपाईगुड़ी तक की नई लाइन के लिए ₹ 1,786 करोड़ 3.छत्रपति संभाजीनगर से परभणी लाइन दोहरीकरण के लिए ₹ 2,179 करोड़ 4.डंगोआपोसी से करौली लाइन विस्तार के लिए ₹ 1,752 करोड़
इन परियोजनाओं से रेल यातायात की क्षमता, गति और सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी, साथ ही नॉर्थ ईस्ट और महाराष्ट्र जैसे क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी।