Friday, 01 August 2025

डिग्गीपुरी कल्याणजी मंदिर के लिए 60 वीं लक्खी पदयात्रा रवाना, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधायक गोपाल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी


डिग्गीपुरी कल्याणजी मंदिर के लिए 60 वीं लक्खी पदयात्रा रवाना, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधायक गोपाल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर।  जयपुर से डिग्गीपुरी स्थित कल्याणजी मंदिर के लिए 60वीं लक्खी पदयात्रा का शुभारंभ गुरुवार सुबह चौड़ा रास्ता से हुआ। इस डिग्गी कल्याण  पदयात्रा को तड़केश्वर महादेव मंदिर से उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी और जयपुर सिविल लाइन विधानसभा से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जयपुर के चौड़ा रास्ता पर धार्मिक माहौल और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

हर वर्ष की भांति इस बार भी पदयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। यात्रा में शामिल श्रद्धालु जयपुर से पैदल टोंक जिले के डिग्गी कल्याणजी मंदिर तक पहुंचेंगे। यह यात्रा 4 अगस्त को डिग्गी मंदिर प्रांगण में विधिवत समापन के साथ समाप्त होगी।

यात्रा मार्ग पर विशेष रूप से टोंक रोड और अन्य प्रमुख स्थलों पर स्थानीय समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक समुदाय और धार्मिक संस्थाओं द्वारा पेयजल, फल, नाश्ता और प्राथमिक चिकित्सा की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। पूरे मार्ग पर भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिससे वातावरण पूर्णतः धार्मिक हो गया।

यह पदयात्रा न केवल आस्था की प्रतीक है बल्कि सामाजिक समरसता, अनुशासन और सेवा-भाव की मिसाल भी बन गई है। जयपुर से डिग्गी तक की यह यात्रा लगभग 100 किलोमीटर लंबी होती है और इसे श्रद्धालु तीन दिनों में पैदल पूरा करते हैं।

डिग्गीपुरी कल्याणजी मंदिर के लिए 60 वीं लक्खी पदयात्रा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधायक गोपाल शर्मा
डिग्गीपुरी कल्याणजी मंदिर के लिए 60 वीं लक्खी पदयात्रा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधायक गोपाल शर्मा
Previous
Next

Related Posts