Friday, 01 August 2025

रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की हत्या का खुलासा: सब्जी वाले ने बैंक बैलेंस देख रच डाली हत्या की साजिश


रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की हत्या का खुलासा: सब्जी वाले ने बैंक बैलेंस देख रच डाली हत्या की साजिश

जयपुर। जयपुर में एक रिटायर्ड कस्टम अधिकारी ओमप्रकाश खोबर (88) की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या उनके जान-पहचान के सब्जी विक्रेता ने ही की थी, जो रोजाना उनके फ्लैट पर सब्जी देने आता था। हत्या की वजह लालच थी — आरोपी सब्जीवाले ने रिटायर्ड अधिकारी के मोबाइल में लाखों रुपये के बैंक बैलेंस का मैसेज देख लिया था, जिससे उसने हत्या की साजिश रच दी।

आरोपी ने पहले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हुए अधिकारी का पिन नंबर चुपचाप वीडियो बनाकर रिकॉर्ड किया। 25 जुलाई को वह अधिकारी के जगतपुरा स्थित लोटस विला फ्लैट में पहुंचा और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।

पुलिस को 25 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे हत्या की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची तो फ्लैट में बैड पर शव मिला, गले पर खरोंच के निशान थे और मोबाइल गायब था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 26 जुलाई को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर उनकी बेटी ने हत्या की FIR दर्ज करवाई।

पुलिस ने सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है और मोबाइल फोन सहित अन्य सबूत जब्त कर लिए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह तेजी से अमीर बनने की चाह में था और उसे लगा कि बुजुर्ग अधिकारी अकेले रहते हैं और उन्हें मारना आसान रहेगा।

यह घटना न केवल पुलिस सतर्कता की मिसाल बनी है, बल्कि यह भी दिखाती है कि रोजमर्रा की जिंदगी में दिखने वाली साधारण पहचान भी कितना बड़ा खतरा बन सकती है।

बेटी सुषमा के साथ रिटायर्ड कस्टम अधिकारी ओमप्रकाश खोबर
बेटी सुषमा के साथ रिटायर्ड कस्टम अधिकारी ओमप्रकाश खोबर
Previous
Next

Related Posts