Saturday, 02 August 2025

पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन जयपुर के शिष्टमंडल ने मुख्य न्यायाधिपति केसी श्रीराम से की शिष्टाचार भेंट, भवन निर्माण मुद्दों से कराया अवगत


पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन जयपुर के शिष्टमंडल ने मुख्य न्यायाधिपति केसी श्रीराम से की शिष्टाचार भेंट, भवन निर्माण मुद्दों से कराया अवगत

पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधिपति केसी श्रीराम से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर शिष्टमंडल ने उन्हें मुख्य न्यायाधिपति पद पर नियुक्ति हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दीं और फूलों का बुके भेंट कर उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया। इस मुलाकात के दौरान एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधिपति को पारिवारिक न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन भवन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया तथा निर्माण में आ रही विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

शिष्टमंडल में एसोसिएशन के संरक्षक पूनम चंद भंडारी, अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा, महासचिव सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डीएस शेखावत, कोषाध्यक्ष पंकज अरोड़ा एवं सदस्य राकेश शर्मा शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने आशा व्यक्त की कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय के मार्गदर्शन में पारिवारिक न्यायालय भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण होगा और अधिवक्ताओं व वादकारियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त न्यायिक वातावरण प्राप्त होगा।

Previous
Next

Related Posts