Saturday, 02 August 2025

पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी करार, कोर्ट शनिवार को सुनाएगा सजा


पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी करार, कोर्ट शनिवार को सुनाएगा सजा

बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मेड से रेप के एक मामले में दोषी करार दिया है। यह फैसला उस महिला की शिकायत के आधार पर आया है, जो रेवन्ना के परिवार के फार्महाउस में घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी। महिला ने अप्रैल 2023 में रेवन्ना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि वर्ष 2021 से वह लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था, और यदि उसने किसी से बताया तो वीडियो लीक करने की धमकी देता था।

रेप, ताक-झांक, आपराधिक धमकी और अश्लील तस्वीरें लीक करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत दर्ज इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने 18 जुलाई 2025 को सुनवाई पूरी कर ली थी। शुक्रवार को रेवन्ना को दोषी ठहराए जाने के बाद, वह कोर्ट से बाहर निकलते वक्त भावुक हो गया और रोने लगा।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कुल चार अलग-अलग यौन शोषण के मामले दर्ज हैं, जिनमें से यह पहला मामला है जिसमें कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया है। शनिवार को कोर्ट उसकी सजा का एलान करेगी। यह मामला न सिर्फ राजनीतिक हलकों में बल्कि समाज में यौन अपराधों को लेकर बढ़ती चिंता का भी प्रतीक बन गया है।

    Previous
    Next

    Related Posts