Saturday, 02 August 2025

माउंट आबू में सेल्फी लेते वक्त दर्दनाक हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरा पर्यटक, मौत


माउंट आबू में सेल्फी लेते वक्त दर्दनाक हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरा पर्यटक, मौत

राजस्थान के माउंट आबू में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में गुजरात के अहमदाबाद निवासी विपिन पटेल की जान चली गई। माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर स्थित आरासना हनुमान मंदिर के पास सेल्फी लेते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। वह अपने दो दोस्तों के साथ माउंट आबू घूमने आया था।

घटना की सूचना मिलते ही माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि पर्यटक की रेस्क्यू में एक घंटा लगा। स्थानीय लोगों और पुलिस जवानों ने रस्सियों की मदद से विपिन को खाई से बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब तीनों दोस्त माउंट आबू से लौट रहे थे और आरासना हनुमान मंदिर के पास रुके थे। इसी दौरान सेल्फी लेते समय विपिन का पैर फिसला और वह खाई में जा गिरा।

इस हादसे ने एक बार फिर पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि खतरनाक स्थानों पर बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड अनिवार्य किए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

    Previous
    Next

    Related Posts