Saturday, 02 August 2025

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और क्रेडिट कंपनी ने ग्राहक के दस्तावेजों से पास कराए 3 लोन, नोटिस मिलने पर खुला राज


इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और क्रेडिट कंपनी ने ग्राहक के दस्तावेजों से पास कराए 3 लोन, नोटिस मिलने पर खुला राज

जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार और क्रेडिट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक व्यक्ति के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रताप नगर निवासी हेमन्त शर्मा ने इस संबंध में सांगानेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

हेमन्त ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 5 महीने पहले वह सांगानेर में गोशाला के पास स्थित श्याम इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान पर एसी खरीदने गए थे। इस दौरान दुकान संचालक ने उनसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज ले लिए।बाद में इन दस्तावेजों के आधार पर बिना उनकी जानकारी के तीन अलग-अलग लोन पास करवा लिए गए। हेमन्त को इस धोखाधड़ी की भनक तब लगी जब लोन की किस्तें जमा नहीं होने पर उनके पास नोटिस आया।

जांच में सामने आया कि लोन पास होने के बाद किस्तों का भुगतान शुरुआत में दुकान की ओर से ही किया जाता रहा, जिससे हेमन्त को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिल पाई।

अब पीड़ित ने दुकानदार और संबंधित क्रेडिट कंपनी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है कि कहीं और भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा धोखाधड़ी न हुई हो।


Previous
Next

Related Posts