Saturday, 02 August 2025

पीएम मोदी ने वाराणसी से किसानों को दी पीएम-किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त, बांसवाड़ा में सीएम भजनलाल ने सुना संबोधन


पीएम मोदी ने वाराणसी से किसानों को दी पीएम-किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त, बांसवाड़ा में सीएम भजनलाल ने सुना संबोधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त के तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जारी की। यह किस्त किसानों के खातों में सीधे पहुंचाई गई, जिससे उन्हें खेती-बाड़ी और अन्य जरूरतों में आर्थिक सहायता मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के इस डिजिटल ट्रांसफर कार्यक्रम को देशभर में विभिन्न स्थानों पर लाइव प्रसारित किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। उनके साथ सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक भी उपस्थित थे। समारोह में बड़ी संख्या में किसान, कृषि विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना किसानों की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करती है। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और राजस्थान सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी साझा की।


Previous
Next

Related Posts