राजस्थान में आगामी निकाय चुनावों से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक नियुक्ति की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई प्रेषित की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति न केवल आगामी चुनावों के मद्देनज़र राजनीतिक समीकरणों को साधने का प्रयास है, बल्कि भाजपा संगठन में चतुर्वेदी के अनुभव और वरिष्ठता को सम्मान देने का भी संकेत है।
इसके साथ ही सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नरेश को आयोग का सदस्य बनाकर प्रशासनिक अनुभव को भी साथ जोड़ा है। माना जा रहा है कि राज्य वित्त आयोग की यह नई टीम स्थानीय निकायों की वित्तीय स्वायत्तता, अनुदान वितरण और राजस्व संवर्द्धन पर फोकस करेगी, जिससे जमीनी स्तर पर शासन को मजबूती दी जा सके।
यह राजनीतिक कदम आने वाले निकाय चुनावों से पहले भाजपा के लिए संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क साधन के रूप में अहम माना जा रहा है।
भाजपा, राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी जी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 1, 2025
ईश्वर से आपके सफलतम कार्यकाल हेतु मंगलकामना करता हूँ।
@chaturvediarun1 pic.twitter.com/IyFfk04pU5