Saturday, 02 August 2025

जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उच्च स्तरीय बैठक, वन-वे ट्रैफिक और सिग्नल फ्री योजना पर जोर


जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उच्च स्तरीय बैठक, वन-वे ट्रैफिक और सिग्नल फ्री योजना पर जोर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जयपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुगम और सुचारू बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्रबंधन के लिए गृह, यातायात, जेडीए, शहरी विकास, आवासन और स्वायत्त शासन विभाग को समन्वयात्मक रूप से कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि शहर के व्यस्ततम मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था विकसित की जाए, जिसके लिए व्यापारियों और आमजन से सुझाव लिए जाएं। साथ ही, प्रमुख चौराहों पर सिग्नल फ्री यातायात संचालन की योजना तैयार की जाए। शर्मा ने आधुनिक निगरानी कैमरे, केंद्रित कंट्रोल रूम, और मल्टीलेवल पार्किंग को विकसित करने के लिए आरटीआईडी फंड से आवश्यक वित्तीय सहायता देने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हीरापुरा बस टर्मिनल से मानसून उपरांत बसों का संचालन शुरू किया जाए और स्थानांतरित बस स्टैंडों से यात्रियों के लिए जेसीटीसीएल बस सेवा चालू की जाए। उन्होंने जब्त ई-रिक्शाओं के लिए जेडीए यार्ड व्यवस्था और जोन आधारित संचालन दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने आमजन में ट्रैफिक सेंस विकसित करने पर बल देते हुए पुलिस व यातायात विभाग को निर्देशित किया कि नियमों की सख्ती से पालना कराई जाए और उल्लंघन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हो। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts