प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो घंटे के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मोदी देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत ₹ 20,500 करोड़ जारी करेंगे।
पीएम मोदी चुनिंदा दिव्यांगजनों को अपने हाथों से सहायक उपकरण बांटेंगे, और ₹ 2200 करोड़ के कुल 52 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें दालमंडी प्रोजेक्ट की आधारशिला भी शामिल है। इसके बाद पीएम मोदी सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
वाराणसी प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम के दौरे को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की है। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले ही वाराणसी पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। शहर को भाजपा झंडों, स्वागत द्वारों और 1000 से अधिक होर्डिंग्स से सजाया गया है।
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पीएम मोदी की यह वाराणसी यात्रा और भी महत्वपूर्ण हो गई है। उनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी, एनएसजी, एटीएस, सीएपीएफ और पुलिस-पीएसी सहित पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गई है। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी पीएमओ और कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। सुरक्षा की कमान आईजी नवनीत कुमार मेहता की अगुवाई में है, जिनके निर्देशन में बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा का सघन पहरा रहेगा।