Saturday, 02 August 2025

झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई: लुहारिया में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का माल जब्त


झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई: लुहारिया में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का माल जब्त

झालावाड़ जिले में डग और उन्हेल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लुहारिया गांव में अवैध रूप से संचालित देशी शराब बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई गुरुवार, 31 जुलाई को की गई। सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस को मौके से लाखों रुपये मूल्य का भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण मिले।

पुलिस टीम ने फतेसिंह पुत्र बालूसिंह के खेत में बने मकान में छापा मारा, जहां अवैध देशी शराब बनाने का पूरा सेटअप मिला। मौके से 500 लीटर स्पिरिट, 6000 खाली पव्वे, 6000 ढक्कन, एक पैकिंग मशीन, 3000 स्टीकर, 800 लेबल (ग्लोबल नींबू स्पेशल देशी शराब), 30 पानी के कैम्पर, 1870 गत्ते, एक यूरिया का कट्टा, एक जनरेटर, और ग्लोबल स्पिरिट लिमिटेड बहरोड़ की मोहर जब्त की गई।

इस पूरे ऑपरेशन में डग, उन्हेल और गंगधार थानों की टीमें शामिल थीं। आरोपी फतेसिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। यह कार्रवाई न केवल नशे के कारोबार पर चोट है, बल्कि पुलिस की संगठित अपराधों के विरुद्ध चल रही मुहिम की अहम कड़ी भी है। झालावाड़ पुलिस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतत रूप से सक्रिय है।

    Previous
    Next

    Related Posts