Friday, 01 August 2025

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कार्यकाल के एक वर्ष पर कोटड़ा में की जनसंवाद यात्रा: जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा और योजनाओं को बताया विकास की कुंजी


राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कार्यकाल के एक वर्ष पर कोटड़ा में की जनसंवाद यात्रा: जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा और योजनाओं को बताया विकास की कुंजी

उदयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर जिले के जनजाति बहुल कोटड़ा ब्लॉक का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों से संवाद किया और कहा कि “शिक्षा ही समाज के उत्थान का मार्ग है, कठिन परिस्थितियों में भी विद्यालय जाना बंद नहीं करना चाहिए।”

राज्यपाल बागडे ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी मंशा थी कि कार्यकाल के एक वर्ष पर किसी दूरस्थ गांव में जाकर यह जान सकें कि सरकारी योजनाएं आमजन तक पहुंच रही हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी अब भी वंचित हैं, उन्हें योजनाओं से जोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है।

शिक्षा और जनकल्याण को बताया विकास का मजबूत आधार: राज्यपाल बागडे ने कहा कि टीएसपी क्षेत्रों में छोटे भूखंड, बढ़ती जनसंख्या और सीमित कृषि संभावनाओं के कारण शिक्षा ही रोज़गार प्राप्त करने का सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने जन धन योजना, आयुष्मान भारत, खाद्य सुरक्षा, और सोलर सब्सिडी जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने सीधे बैंक खातों और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं से गरीबों की स्थिति सशक्त की है।

उन्होंने भील समाज की ऐतिहासिक विरासत का स्मरण करते हुए कहा कि यह समुदाय रियासतों के संस्थापक रहे हैं, इसलिए उन्हें हीनभावना से बाहर आकर आगे बढ़ना चाहिए।

नशा, कुपोषण, और बाल विवाह पर चिंता व्यक्त:राज्यपाल बागडे ने जनजातीय क्षेत्रों में कुपोषण और नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों में तीन साल का अंतर रखने, आंगनवाड़ी सेवाओं का लाभ उठाने, और नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही, बाल विवाह के खिलाफ संदेश देते हुए एक छात्रा से संवाद के दौरान कहा कि “घर वालों से कहना कि जब तक प्रशासनिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं हो, शादी न करें।”

झालावाड़ दुर्घटना पर जताई संवेदना: झालावाड़ स्कूल भवन दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्यपाल बागडे ने स्कूल भवनों की सामूहिक निगरानी की बात कही और कहा कि “छत की जलनिकासी और रखरखाव जरूरी है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।”

विरासत संरक्षण और बुनियादी ढांचे पर मंत्री खराड़ी का जोर: कार्यक्रम में उपस्थित जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, बिजली कनेक्शन, सड़क संपर्क, और वनाधिकार योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने सामान्य वनों में विकास कार्यों के लिए समाधान खोजने की आवश्यकता जताई।

राजीविका स्टॉल और चिकित्सा शिविर का अवलोकन: राज्यपाल बागडे ने राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और आदिवासी महिलाओं के कार्य की सराहना की। उन्होंने चिकित्सा विभाग के नि:शुल्क शिविर का भी अवलोकन किया।

‘हरियालो राजस्थान’ के तहत पौधारोपण:राज्यपाल बागडे ने विद्यालय परिसर में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया और सभी से पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने की अपील की।


Previous
Next

Related Posts